डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला: एलन मस्क के करीबी इसाकमैन को NASA चीफ पद से हटाया
वॉशिंगटन।
अमेरिका की राजनीति और स्पेस सेक्टर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के करीबी माने जाने वाले जेरेड इसाकमैन को NASA चीफ पद से हटाने की घोषणा कर दी है। ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इस नॉमिनेशन को वापस लेने का ऐलान किया, जिससे सियासी और तकनीकी गलियारों में हलचल मच गई है।

कौन हैं जेरेड इसाकमैन?
जेरेड इसाकमैन एक सफल एंटरप्रेन्योर और स्पेस मिशन Inspiration4 के लिए चर्चित चेहरा हैं। वे SpaceX के साथ अपनी नजदीकी को लेकर जाने जाते हैं और एलन मस्क के भरोसेमंद सहयोगी माने जाते हैं।
ट्रंप का एक्शन क्यों अहम है?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में इसाकमैन की नियुक्ति पर असहमति जताते हुए कहा कि NASA जैसी अहम संस्था में नेतृत्व ऐसा होना चाहिए जो अमेरिकी हितों को सर्वोपरि रखे, न कि कॉर्पोरेट गठबंधनों को। हालांकि, ट्रंप के इस फैसले के पीछे राजनीतिक रणनीति भी देखी जा रही है, खासकर 2024 के बाद से उनकी वापसी की कोशिशों के संदर्भ में।
प्रमुख बिंदु:
ट्रंप ने इसाकमैन का नॉमिनेशन रद्द किया
एलन मस्क से करीबी बनी वजह
सोशल मीडिया पर खुद की घोषणा
स्पेस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में हलचल
NASA के नए नेतृत्व को लेकर अटकलें शुरू
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी में अपनी पकड़ मजबूत करने और अमेरिकी संस्थानों में ‘अमेरिका फर्स्ट’ विजन को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।
अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि ट्रंप NASA के नए प्रमुख के लिए किसे नामित करते हैं और क्या इससे एलन मस्क की स्पेस रणनीतियों पर कोई असर पड़ेगा।