बिहार: रेप पीड़िता बच्ची की इलाज से पहले एंबुलेंस में तड़प-तड़प कर मौत
16 घंटे ICU में रही भर्ती, गले और सीने पर थे गहरे जख्म, अस्पताल पर गंभीर लापरवाही के आरोप
InstantVarta | Bihar Crime News | Muzaffarpur-PMCH Update

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में दरिंदगी की शिकार हुई 10 वर्षीय बच्ची की पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची का इलाज में देरी के चलते एंबुलेंस में घंटों इंतजार करने का आरोप सामने आया है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
क्या हुआ था घटना के दिन?
पुलिस के अनुसार, 26 मई को आरोपी ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या की कोशिश की। उसकी स्वर तंत्रिकाएं (vocal cords) भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे वह बोल नहीं पा रही थी।
अस्पताल में 2 घंटे एंबुलेंस में तड़पती रही बच्ची
- बच्ची को पहले मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती किया गया था।
- वहां से हालत बिगड़ने पर उसे पटना के PMCH रेफर किया गया।
- PMCH में 1:23 बजे दोपहर को रजिस्ट्रेशन हुआ, लेकिन ICU में भर्ती 3:44 बजे की गई।
- इस दौरान वह 2 घंटे 21 मिनट तक एंबुलेंस में ही पड़ी रही।
इस बीच, एंबुलेंस को ENT, पीडियाट्रिक और फिर गायनेकोलॉजी विभाग के बीच शटल किया गया, क्योंकि ENT विभाग में ICU उपलब्ध नहीं है।
आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की हालत गंभीर थी
पीड़िता को ICU में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। आखिरकार, रविवार सुबह 8:15 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।