रोहतास में सात वरीय अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई, सर्किट हाउस में हुआ सम्मान समारोह
उपस्थित रहे डीआईजी, डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी
सासाराम, रोहतास |
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में एक गरिमामय समारोह के दौरान रोहतास जिले के सात वरीय अधिकारियों को उनके स्थानांतरण के उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। यह समारोह विदाई के साथ-साथ उनके योगदान को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया था।

विदा होने वाले अधिकारियों में डेहरी के एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह, बिक्रमगंज के एसडीएम अनिल बसाक, एसडीएम सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा, ओएसडी अभिषेक राज, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिक्रमगंज त्रिलोक नाथ सिंह तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता अभिषेक कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश, जिलाधिकारी रोहतास उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहतास रौशन कुमार, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा, एएसपी डेहरी किरण कोटा सहित जिले के कई अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे
डीआईजी एवं डीएम ने दी शुभकामनाएं
समारोह में डीआईजी सत्य प्रकाश ने कहा कि “इन अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान जो योगदान दिया है, वह आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। ईमानदारी, समर्पण और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणास्पद है।”
वहीं, जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा, “हर एक अधिकारी ने जिले के प्रशासन को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी कार्यशैली और अनुशासन से बहुत कुछ सीखने को मिला है।”
समाप्ति पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह के समापन पर एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इसके उपरांत चाय-स्नैक के साथ सभी उपस्थित अधिकारी आपस में अनौपचारिक संवाद में जुट गए।
इस भावभीने विदाई समारोह ने यह सिद्ध किया कि जब कोई अधिकारी अपनी सेवाओं से लोगों के दिलों में स्थान बना लेता है, तो विदाई केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अवसर बन जाती है।